सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल में गुरुवार से दो दिवसीय कार्यशाला “एआई भारत @ एमपी – कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आधार और डिजिटल गवर्नेंस में नवाचार” की शुरुआत हुई। इस कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम एवं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक चलेगा।
प्रयागराज महाकुंभ में एआई के सफल उपयोग के बाद अब सिंहस्थ-2028 जैसे बड़े आयोजनों सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, अधोसंरचना और सुरक्षा क्षेत्रों में एआई के उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने बताया कि कार्यशाला में एआई आधारित डिजिटल गवर्नेंस को अधिक प्रभावी और नागरिकोन्मुखी बनाने पर जोर दिया जाएगा।
कार्यशाला के पहले दिन IIT इंदौर की प्रो. अरुणा तिवारी और IIM इंदौर के प्रो. प्रशांत सलवान ने एआई अनुसंधान में शिक्षा क्षेत्र की भूमिका पर विचार रखे। यूआईएडीआई के डीडीजी आमोद कुमार और डीबीटी सचिवालय के अपर सचिव सौरभ तिवारी ने आधार-सक्षम सेवाओं पर प्रस्तुति दी।
दूसरे दिन “डिजिटल इंडिया स्टेट कंसल्टेशन वर्कशॉप” का आयोजन होगा जिसमें DigiLocker, UMANG, API Setu और अन्य डिजिटल सेवाओं पर गहन चर्चा की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य मध्य प्रदेश को तकनीकी रूप से सक्षम और भविष्य के लिए तैयार राज्य बनाना है।
#भोपाल #एआई_भारत_एमपी #डिजिटल_गवर्नेंस #आधार_तकनीक #कृत्रिम_बुद्धिमत्ता #सिंहस्थ2028 #तकनीकी_कार्यशाला #साइबर_सुरक्षा #डिजिटल_इंडिया