आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच होना है। इस हाई वोल्टेज मैच का खुमार पूरे अहमदाबाद पर छा चुका है। फैंस की भीड़ सुबह 9 बजे से ही स्टेडियम के बाहर जमा होनी शुरू गई थी। सैकड़ों की संख्या में फैंस उन होटलों के बाहर भी जमा हो गए थे, जहां पाकिस्तान और भारत की टीम ठहरी हुई हैं।
वहीं, जब होटल हयात से पाकिस्तान की टीम स्टेडियम जाने के लिए रवाना हुई तो उन्हें देखने सड़कों पर जमा भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी।
स्टेडियम में एनएसजी की हिट टीम तैनात
हाल ही में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गड़बड़ी फैलाने के ई-मेल आए थे। इसीलिए सुरक्षा के मद्देनजर अहमदाबाद पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। किसी भी हमले की स्थिति से निपटने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एनएसजी की एंटी ड्रोन ऑपरेट करने वाली हिट टीम भी तैनात की गई है। हिट टीम एके 47 और एमपी5 राइफल और ऑटोमैटिक पिस्टल से लैस होगी। इस टीम को आतंकवादियों से लड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी गई है।
इसके अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ, अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस, सीनियर और जूनियर आईपीएस स्तर के अधिकारी मैच ग्राउंड से लेकर शहर के एंट्री प्वाइंट तक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। शहर के संवेदनशील इलाकों में भी एसआरपी समेत अलग-अलग फोर्स की तैनाती की गई है। 12 घंटे तक बंद रहेगी साबरमती जनपथ थ्री रोड
दर्शकों को सुबह 10 बजे से स्टेडियम में एंट्री करने की अनुमति होगी। इसके बाद 12 बजे से रात 12 बजे तक के लिए साबरमती जनपथ थ्री रोड से मोटेरा आसाराम आश्रम चौकड़ी तक वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। करीब 2.5 लंबी इस सड़क से सिर्फ पैदल ही जा सकेंगे।
वहीं, स्टेडियम में आम लोग गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री कर सकेंगे। जबकि वीआईपी- वीवीआईपी मेहमानों को आसाराम आश्रम के गेट नंबर 3-4 से एंट्री दी जाएगी। स्टेडियम के गेट सुबह 11.30 बजे खुलेंगे और दोपहर 12 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी।
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उमस और गर्मी। शाम को मौसम बदलने से शहर पर बादलों छाने से हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
स्टेडियम में क्या ले जा सकते हैं?
मैच टिकट, मोबाइल, पर्स, चश्मा, बिना स्टिक के झंडे ले जा सकते हैं।
क्या ले जाना बैन है?
पटाखे, पानी की बोतलें, लैपटॉप/आईपैड, इलेक्ट्रिक सिगरेट, कोल्डड्रिंक्स, माचिस, लाइटर, छाते, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लेजर लाइट।
पार्किंग का अरेंजमेंट कैसा है?
स्टेडियम से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर दोपहिया, चार पहिया वाहनों के लिए 15 अलग-अलग पार्किंग प्लॉट बनाए गए हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी अपने जमीनों, घरों के सामने अस्थायी शुल्क पार्किंग का अरेंजमेंट किया है।
मेट्रो-बीआरटीएस सुविधा?
किसी भी मेट्रो स्टेशन से आप स्टेडियम के बेहद करीब पहुंच सकते हैं। मेट्रो के अलावा बीआरटीएस और एएमटीएस बसें भी हर 12 मिनट में उपलब्ध रहेंगी। मेट्रो की सुविधा रात 1 बजे तक जारी रहेगी।