सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा नया बसेरा कोटरा वार्ड 27 में स्थित संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन कर सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख शांति की प्रार्थना की और मंदिर प्रांगण में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, नवयुवक अहिरवार समाज संघ द्वारा बाबा साहब के जन्मदिन पर केक को श्री सबनानी ने समिति के अध्यक्ष शोभाराम गन्नोरे एवं साथियों साथ मिलकर काटा और सभी को इस शुभ अवसर की बधाई दी, सबनानी ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा लिखे गए संविधान से ही देश चलता है,

और सभी को समानता और समरसता का जो संदेश बाबा साहब ने दिया है वही हमारी एकता के सूत्र का मूल मंत्र है, समाज का हर वर्ग शिक्षित हो और शिक्षा के क्षेत्र में हमारा देश दुनिया में अग्रणी बने यही बाबा साहब का सपना था। हमारे प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश ने कई ऊंचाइयों को छुआ है और शिक्षा के क्षेत्र में भी विश्व में अपना डंका बजाया हैं। आज अनेकों देश के विद्यार्थी हमारे यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मैं नवयुवक अहिरवार समाज संघ द्वारा निकाली जा रही वाहन रैली में शामिल सभी नवयुवकों से अपील करता हूं कि वह बाबा साहब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।


मैं समानता समरसता और सामाजिक न्याय के महान प्रवर्तक को बारंबार प्रणाम करता हूं।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े वरिष्ठ नेता मुकेश राय पूर्व पार्षद राजेश खटीक नवयुवक अहिरवार समाज संघ के महासचिव नारायण राठौर उपाध्यक्ष जीडी मंडलोई श्रीमती शांति निमोरे कोषाध्यक्ष सीजी निवारे कार्यक्रम प्रभारी सुनील दिलारे हरीश नटेरिया नोमेश नंदमेहर संतोष लोंगरे राजा तिलवारी गणेश गन्नोरे रामदयाल जाटव बाबूलाल रागौर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।