आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : परेश रावल जल्द ही उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म ‘आंख मिचोली’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी भी हैं। फिल्म 27 अक्टूूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर परेश से हुई खास बातचीत…
‘आंख मिचोली’ किस तरह की कॉमेडी फिल्म है?
इसकी कहानी और किरदार दोनों ही यूनीक हैं। इसमें थ्रिलर सिचुएशन भी बनी रहती है कि आगे क्या होगा? किसी का भांडा फूटेगा या नहीं।
डायरेक्टर उमेश शुक्ला की कॉमेडी में आपको क्या खास दिखता है?
एक तो फ्रेशनेस होती है और सबसे अच्छी बात कि यह है कि उनकी फिल्में ज्यादा लाउड नहीं होती। इसमें हर चीज नेचुरल होती है।
आपने अब तक कई किरदार किए। क्या कभी किसी किरदार को निभाते हुए लगा कि उसे गहराई से जानते थे?
ऐसा ‘संजू’ के मामले में था क्योंकि मैं दत्त साहब की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। बाकी ‘ओय लकी लकी ओय’ के लिए क्रेडिट जाता है दिवाकर बनर्जी को क्योंकि उन्होंने उन तीन किरदारों को क्रिएट किया था। उनके डायरेक्शन ने बहुत ही मदद की थी और मनु ऋषि द्वारा लिखे गए डायलॉग ने भी बहुत मदद की। ‘नायक’ के बारे में कहूंगा कि ऐसा कोई किरदार मैं जानता नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि किसी को ऐसा बनना चाहिए। सीएम ऐसा ही होना चाहिए कि जो गंदगी करेगा उसे उठाकर फेंक दूंगा।
इंडस्ट्री में कौन से कलाकार खास लगते हैं? उनसे क्या सीखना चाहते है?
ओम पुरी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मैंने काम नहीं किया है पर मुझे वो पसंद हैं। इसके अलावा आयुष्मान खुराना हैं, राजकुमार राव भी हैं, विक्की कौशल भी बेहतरीन एक्टर हैं। सबका अपना-अपना तरीका होता है। अगर आप उनके तरीके अपनाने जाओगे तो वह गलत हो जाएगा। उनसे जो सीखना है वह यह है कि किसी किरदार के लिए कैसे प्रिपेयर करना चाहिए।
अक्षय कुमार के अलावा बाकी एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग को लेकर आप क्या कहेंगे?
हमारे देश में कॉमिक टाइमिंग को पता नहीं कौन सा मशीन मानते हैं या कौन सा मसाला समझते हैं। एक एक्टर के पास टाइमिंग हर रोल के लिए होनी चाहिए। टाइमिंग एक ऐसा मसला है जो कि हर रोल में लगता है चाहे वह विलन का रोल हो सीरियस रोल हो यह कॉमेडी रोल हो या कुछ भी हो। सिर्फ कॉमेडी में आकर ही क्या टाइमिंग की जरूरत पड़ती है? अब अगर कोई बैट्समैन है तो हर बार स्क्वायर कट थोड़ी ना मारेगा? हर किस्म के शॉट खेलेगा ना? तो टाइमिंग तो हर एक चीज में चाहिए होती है सिर्फ कॉमेडी में नहीं।
‘हेरा फेरी 3’ या फिर ‘आवारा पागल दीवाना’ के अगले पार्ट का क्या स्टेटेस है?
‘हेरा फेरी’ का तो बाद में देखिए अभी तो ‘वेलकम टू द जंगल’ बन रही है। यह दिसंबर में शुरू होगी। इसके लिए नैरेशन हो चुकी है। इसमें कलाकारों की बहुत बड़ी फौज है। मैं अपनी जिंदगी में पहली बार इतनी बड़ी फिल्म करने जा रहा हूं जिसमें 25 से ज्यादा बड़े-बड़े कलाकार हैं। यह बहुत ही महंगी फिल्म भी है। इसकी शूटिंग सऊदी अरब में होने वाली है। फिर ‘हेरा फेरी 3’ मार्च या अप्रैल में शुरू होगी।