भोपाल । पेगासेस जासूसी कांड के खिलाफ भोपाल युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समीप अपने अपने मोबाइल फोनों की शव यात्रा निकाली और अपने अपने मोबाइल का देह संस्कार कर मोदी ही जासूस है के पोस्टर तख्तियां हाथों में लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मोबाइल अर्थी प्रदर्शन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोपाल युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव , प्रदेश सचिव फैसल नईम, प्रदेश प्रवक्ता चेतन मेहर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल शमीम, उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष दानिश अजीज, आई टी सेल अध्यक्ष ओम साहू, जिला महासचिव कुणाल गजभिए, सैफ पठान, नरेंद्र परमार, शाहवर खान, सूर्यनारायणं बाजपाई, नरेंद्र सैयाम, रजत अभिनव, विकास चौधरी, लारेब खान, अरहम खान, दानिश खान, शेख उमर एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।