मुंबई । फिल्म बाहुबली के सीक्वेल को सफलता मिलने के बाद निर्माता फिल्म की सफलता के लिए सीक्वेल को भुनाने में लगे हुए है। कई निर्माताओं ने राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के बाद अपनी फिल्मों को कई हिस्सों में रिलीज करने का विकल्प चुना। जबकि कुछ फिल्में पहले से ही इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं।

पुष्पाझ द राइज 1 की जबरदस्त के बाद पुष्पा 2 का सीक्वेल बनाया जा रहा है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर मणिरत्नम की ‘पोन्नियां सेलवन’  का निर्माण भी सीक्वेल में किया जा रहा है जिसके पहले भाग की शूटिंग जारी है और इसके रिलीज के बाद दूसरा शूट होगा।‘बाहुबली’ के बाद ‘केजीएफ’ के मेकर्स ने भी इसे सीक्वेल में बनाया जिसके पहले पार्ट को देशभर में पसंद किया गया और अब इसका दूसरा भी रिलीज के लिए तैयार है। यही वजह है कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को भी दो भागों में बनाने की योजना बनी थी। अब बताया जा रहा है कि प्रभास स्टारर ‘सालार’ को भी दो भागों में बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मेकर्स प्रभासकी फिल्म को सालार -1′ और ‘सालार -2’ के रूप में दो भागों में रिलीज करने के लिए तैयार है।

14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होने वाली एक्शन थ्रिलर के पहले भाग की रिलीज़ के बाद दूसरे भाग की शूटिंग शुरू होगी जिसे 2023 में रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर प्रशांत नील मानते हैं कि सालार को दो भागों में बनाने के लिए सभी सामग्रियां हैं और निर्माता जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। सालार में प्रभास के अपोजिट में श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी। यह फिल्म तेलुगू और कन्नड़ मूल वर्जन के साथ एक साथ कई भाषाओं में रिलीज़ होगी।

फिल्म की शूटिंग भुवन गौड़ा कर रहे हैं और संगीत रवि बसरूर ने दिया है। ‘राधे श्याम’ को रिलीज करने के बाद प्रभास की टीम जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा करेगी। फिल्म से प्रभास का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका था और हाल ही में श्रुति हासन का लुक भी जारी हुआ है जिसमें वे विचारशील मुद्रा में दिखीं। फिल्म में एक्ट्रेस आद्या नाम की गर्ल का रोल निभाएंगे।