मुंबई । शो लॉक अप सीजन 1 के फिनाले में अपनी हार को पायल रोहतगी बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। पायल ने मन में भरे गुबार को सोशल मीडिया पर उगल दिया।पायल ने शो के विजेता मुनव्वर फारूकी, शो की होस्ट कंगना रनौत और साथ में शो की निर्माता एकता कपूर पर कटाक्ष किया।जीत की ट्रॉफी हाथ नहीं लग पाने के बाद उन्होंने शो को ‘ओछा’ तक बता दिया और साथ ही बताया कि उन्होंने ‘पंगा गर्ल’ को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
पायल रोहतगी ने अपनी पोस्ट में कंगना रनौत के अर्पिता खान शर्मा द्वारा होस्ट की गई पार्टी और सलमान खान के साथ उनके इस पार्टी में शामिल होने का जिक्र करते हुए लॉक अप के विनर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर निशाना साधा है।पायल ने एक पोस्ट साझा किया।उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर को साझा किया, जिसमें वह हथकड़ी लगाए पोज देते हुए नजर आ रही हैं, जिस पर लिखा है- ‘क्या पायल मसाला टेस्ट पास कर लेगी?
’ जिसके साथ उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.पायल ने लिखा, ‘दुखद पीआर नौटंकी, मुझे निशाना बनाने के लिए बेरोजगार सेलेब्रिटीज का इस्तेमाल किया गया।मुद्दा ये है कि अगर वे लॉकअप के आलसी विजेता को जानते हैं और उन्होंने लॉकअप नाम का शो देखा है तो उन्हें पायल और भडास शब्द का अर्थ जानने की जरूरत है।कंगना और ए ग्रेड की कई हस्तियां जो लॉकअप पर मेहमान के रूप में आए, उन्होंने मुझे भडास कहा।
शायद उन्हें इसका मतलब नहीं पता था तब शो के बीच में और फिनाले पर कंगना को इसका एहसास हुआ.’ पायल ने आगे लिखा, ‘तो इनकी मतलब ये है कि शो का कॉन्सेप्ट ‘ओछे’ विचारों का था।इसलिए उन्होंने फिनाले से एक हफ्ते पहले ‘बिग बॉस’ के होस्ट के साथ बॉन्डिग के बाद उन्होंने ‘घर घर की कहानी’ की तरह एक शख्स को विनर घोषित कर दिया, जबकि पूरे सीजन के दौरान कंगना कहती रहीं कि ये शो ‘घर-घर की कहानी’ की तरह नहीं है।’पायल ने पोस्ट में आगे बताया कि उन्होंने कंगना को अनफॉलो कर दिया है।साथ में उन्होंने उनकी आने वाली फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ भी इमोजी को शेयर की है।
उन्होंने आगे लिखा, ‘तथाकथित हस्तियां मीडिया में बेवकूफी भरी बातें करने से पहले सोचते हैं और जर्क की तरह दिखती हैं पायल रोहतगी.’ लॉकअप को टैग करते हुए उन्होंने आखिर में लिखा, वो डेयर ही क्या, जो डर न पैदा कर सके! क्या पायल इसे संभाल पाएगी?मुनव्वर फारूकी का नाम लिए बिना उन्होंने उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘एक विजेता की पत्नी और एक बच्चा होने के साथ साथ एक गर्लफ्रेंड भी है, लेकिन वह शो के दौरान दूसरी महिलाओं के साथ रोमांस में व्यस्त था और जॉबलेस सेलिब्रिटीज ने पाया कि वो रीयल है। तथाकथित विजेता खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से हमला करता था और अगर ये मजाकिया तौर पर है तो मुझे उन सभी के लिए दुख होता है।