नई दिल्ली । दिल्ली के रोहिणी इलाके में कांस्टेबल की एसयूवी से टक्कर लगने से जान गंवाने वाले जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय सलिल त्रिपाठी के स्वजन की आर्थिक मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। कई लोगों ने उनकी पत्नी के बैंक खाते में रकम दी है। इनमें फिल्मकार मनीष मुंद्रा जैसी हस्ती भी शामिल हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पहले सलिल की पत्नी के बैंक खाते की जानकारी मांगी और जब बैंक खाते की जानकारी मिली तो उसमें चार लाख रुपए डालने को लेकर ट्वीट किया।

उन्होंने यह रकम अगले दिन तक पहुंच जाने की बात कही। उन्होंने ट्वीट में बैंक खाते का विवरण को भी साझा किया। ऐसे में कई अन्य लोगों ने भी मदद देकर ट्वीट किया। इस तरह से अब तक कई लोग मदद कर चुके हैं। एक शख्स ने ट्वीट किया कि अगले दो दिनों में उनके खाते में मदद के रूप में बड़ी रकम पहुंच जाएगी।

बताया जा रहा है कि बाबा का ढाबा की तरह बालीवुड के कई और कलाकार भी सलिल त्रिपाठी के परिवार की मदद के लिए आगे आ सकते हैं। पुलिस ने नहीं पूछा हाल सलिल के छोटे भाई राहुल त्रिपाठी ने बताया कि लोग फोन के जरिये भी मदद की पेशकश कर रहे हैं लेकिन दुख इस बात की है कि अब तक दिल्ली पुलिस के किसी अधिकारी ने स्वजन का हाल चाल लेने की भी कोशिश नहीं की।

उनका परिवार चाहता है कि आरोपित पुलिसकर्मी को सजा मिले। उन्हें आशंका है कि आरोपित दिल्ली पुलिस में कार्यरत है, ऐसे में पुलिस उसे बचाने की साजिश कर सकती है। लेकिन उनका परिवार सलिल को न्याय दिला कर रहेगा। इस वक्त वह अपने भाई के श्राद्धकर्म को लेकर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अपने पैतृक गांव मुबारकपुर पिकार आए हुए हैं।

वहीं, सलिल त्रिपाठी के पुत्र दिव्यांश ने एक मार्मिक पत्र लिखकर लोगों से अपने पिता को न्याय दिलाने में मदद की अपील की है। गौरतलब है ‎कि शनिवार की रात बुध विहार इलाके में रहने वाले सलिल त्रिपाठी डिलीवरी देने के लिए रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल के निकट पहुंचे थे। तभी बुध विहार थाने में तैनात रहे कांस्टेबल जिले सिंह ने एसयूवी से उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे सलिल की मौत हो गई थी।