बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म पठान (Pathaan) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सबसे पहले शाहरुख खान और फिर उसके बाद फिल्म से दीपिका का लुक रिवील किया गया था। वहीं अब पठान की रिलीज में करीब 5 महीने (#5MonthsToPathaan) का ही वक्त रह गया है, ऐसे में अब जॉन अब्राहम का लुक रिवील किया गया है।
शाहरुख खान ने शेयर किया
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म पठान से जॉन का फर्स्ट लुक रिवील किया है। शाहरुख ने एक छोटा सा टीजर शेयर किया गया है, जिस में एक टाइम बॉम्ब फटता है और फिर धुएं के हटने के बाद जॉन अब्राहम नजर आते हैं। जॉन मोशन टीजर में एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ये रफ है और रहता भी ऐसा ही है। पठान से जॉन अब्राहम।’ सोशल मीडिया यूजर्स को जॉन का ये लुक और स्वैग काफी पसंद आ रहा है।
विलेन बने जॉन
फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में हैं और इस बारे में फिल्म के निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कहते हैं,’जॉन अब्राहम एंटागोनिस्ट हैं, पठान के विलेन हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन अगर हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना ही चाहिए। जब विलेन खतरनाक हो, तभी उनके बीच की टकराव शानदार हो सकता है। यहां शाहरुख और जॉन की भिड़ंत असाधारण होगी! हम जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करना चाहते थे।’
कब रिलीज होगी पठान
यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी पठान, 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पठान एक पैन इंडिया फिल्म होगी और सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो इससे पहले वॉर और बैंग बैंग जैसी दमदार एक्शन फिल्म बना चुके हैं। अगर कैमियो की बात न करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। ऐसे में पठान के लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं।
शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स
शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं। पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान ने हाल ही में राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। कुछ ही वक्त पहले फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।