नई दिल्‍ली । पेट्रोल के बाद सोमवार को डीजल की कीमतों ने भी कई शहरों में शतक जड़ दिया है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक,जयपुर में डीजल के दाम 4 अक्‍टूबर 2021 को 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। दामों में बढ़ोतरी होने के बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 109.40 रुपये और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में कीमतें जयपुर के मुकाबले और अधिक हैं।

एसोसिएशन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से ग्राहक ही नहीं डीलर्स भी परेशान हो रहे हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की। ग्राहकों को 4 दिन बाद बढ़ रही कीमतों से राहत मिली है।दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। इसके पहले रविवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 102.39 रुपये, जबकि डीजल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.43 रुपये व डीजल की कीमत 98.48 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से देश में वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है।बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग-अलग होता है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद लोगों का एक बार और झटका लग चुका है।दिल्ली सहित अन्य शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।दिल्ली में सोमवार को सीएनजी की कीमत 2.28 रुपये बढ़ाई गई है।