भोपाल। राजधानी के कटाराहिल्स में रहने वाली एक नवविवाहिता को उसकी एक सहेली ने झांसा देकर बैंक में खाता खुलवाया और खाते की पासबुक और एटीएम कार्ड खुद के पास ही रख लिए। नवविवाहिता ने जब उससे खाते के बारे मे जानकारी मांगी तो उसकी सहेली ने पहले तो खाता खुलवाने से मना कर दिया, ओर बाद में उसे खाते की डिटेल नहीं दे रही थी। पीडीत महिला अपनी शिकायत लेकर थाने जा पहुची जहॉ पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कटारा मे रहने वाली नम्रता दुधानी पति प्रकाश बिजलानी (21) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कुछ साल पहले अंजली साकरे नामक युवती से उसकी मुलाकात हुई थी। जल्द ही दोनों में खासी जान पहचान हो गई। अक्टूबर 2020 में आरोपी महिला ने फरियादी के दस्तावेजों का उपयोग कर एक बैंक में खाता खुलावा लिया ओर उस खाते की पासबुक ओर एटीएम अपने पास रखकर उसका संचालन वर्तमान समय तक करती रही। शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस प्रकरण दर्जकर आगे की जांच कर रही है।