पटना  । बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय कोटे की रिक्त 24 सीटों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तहत 13 सीटों पर भाजपा जबकि 11 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार उतरेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से बैठक के बाद भाजपा ने पिछली बार जीतने वाली अपनी सभी सीटों पर प्रत्याशी देने का निर्णय किया।

हालांकि इसका औपचारिक एलान होना अभी बाकी है। शुक्रवार की देर शाम दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने साफ-साफ कहा कि जिनके पास जितनी सीटें हैं, वह पार्टी उतनी सीटों पर लड़ेगी। उनका आशय साफ था कि भाजपा अपनी 13 में से कोई सीट नहीं छोड़ने जा रही है, शेष 11 सीट घटक दल जदयू के उम्मीदवारों के लिए होगी। उनसे जब पूछा गया कि हम और वीआईपी भी अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, तो प्रसाद ने कहा कि हमलोग साथ बैठेंगे तो इस पर बात करेंगे।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के पास हम लोगों ने अपनी बात रखी है। बताया है कि कितनी सीटें गठबंधन में जाएंगी, यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है न कि प्रदेश इकाई को। डॉ. जायसवाल ने पटना में प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद चुनाव कमेटी की बैठक बुलायी जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। माना जा रहा है कि आज होने वाली कोर कमेटी की बैठक में भाजपा कोटे की सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा।