नई ‎दिल्ली । पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस गैस की कीमतें बढ़ने के बाद गुरुवार को सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ाई गई हैं। घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपए प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है, हालांकि बढ़ी हुई कीमतें पूरे देश में नहीं बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लागू होंगी। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

राहत की बात यह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इससे पहले लगतार दो दिन इसमें 80-80 पैसे की वृद्धि की गई थी। वहीं मंगलवार को एलपीसी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। पाइप्ड नैचुरल गैस यानि पीएनजी गुरुवार से और महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में एक रुपए प्रति एससीएम की वृद्धि की है।

कीमतों में यह बढ़ोतरी 24 मार्च गुरुवार से लागू हो रही है। ऐसे में अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपए से बढ़कर 37.61 रुपए प्रति एससीएम हो गई है। गौतम बुद्ध नगर में भी पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपए प्रति एससीएम अब चुकाने होंगे। इसके अलावा सीएनजी के दाम में 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि भी गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 59.01 रुपए प्रति किलो हो जाएगी। भारत अपनी 85 प्रतिशत पेट्रोलियम जरूरतों को आयात के जरिए पूरा करता है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में पिछले महीने से ही खासा उछाल देखा जा रहा है। बाजार के ‎विशषज्ञों का कहना है ‎कि कच्चे तेल के दाम 100-120 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहने पर पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल में प्रति लीटर 13.1-24.9 रुपए की बढ़ोतरी करने की जरूरत होगी जबकि पेट्रोल के मामले में यह वृद्धि 10.6-22.3 रुपए प्रति लीटर तक हो सकती है।