नई दिल्ली । जेवर में बन रहा उत्तर प्रदेश का 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 से शुरू हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को इस हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए जेवर पहुंचने वाले हैं। rकार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 तक इस हवाई अड्डे को चालू करना है और इससे एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जेवर एयरपोर्ट को बनाने में कुल 34 से 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश होना है और इससे करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यूपी का यह 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में जेवर का हवाई अड्डा ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जो प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त रहेगा। यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा, जो किसी भी तरह के प्रदूषण से मुक्त होगा। इसके साथ ही हम फिल्म सिटी पर भी काम तेज करने जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है।’ बता दें कि हाल ही में यूपी में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी शुरुआत हुई है। इसका उद्घाटन भी पीएम नरेंद्र मोदी ने ही किया था। पीएमओ के मुताबिक जेवर का हवाई अड्डा दिल्ली-एनसीआर में बनने वाला दूसरा एयरपोर्ट होगा। इससे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दबाव कम हो सकेगा।
इससे नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों और हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ जैसे शहरों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। नोएडा के विकास के लिहाज से भी इस हवाई अड्डे को अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले योगी सरकार कई अहम प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ा रही है या फिर उनके कामों को पूरा करने की ओर है। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन किया था।