भोपाल ।कोरोना, डेंगू और वायरल के बाद अब लोगों को आंखों की बीमारियां हो रही है, जिसमें मरीज की आंखों में लालपन हो रहा है तथा आंखों से पानी बह रहा है। त्योहारों पर चल रही साफ-सफाई से उड़ रही डस्ट और बदलते मौसम की वजह से लोगों को आंखों में एलर्जी हो रही है। सबसे ज्यादा 20 से 45 साल की उम्र के वे लोग एलर्जी का शिकार हो रहे हैं, जो कार्य की वजह से यहां-वहां जाते हैं।

प्राइवेट क्लीनिक व अस्पतालों में हर रोज 10 से 15 मरीज पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में आंख के मरीज बढ़ सकते हैं। रोग विशेषज्ञों ने बताया बदलते मौसम और त्योहारों पर हो रही सफाई से उड़ रही धूल की वजह से लोगों की आंखों में एलर्जी हो रही है। कुछ मामलों में आखों की एलर्जी के कारण कंजक्टिवाइटिस और आंखों में इंफेक्शन भी हो रहा है। चिकित्सकों ने बताया बदलते मौसम की वजह से लोगों की आंखों में लालपन आना या खुजली चलना तथा पानी आने की समस्या आ रही है। आंखों के लाल होने या पानी बहने की शिकायत होने पर मरीज नेत्र रोग विशेषज्ञों से आंखों की जांच करवाएं।

एलर्जी होने पर आंखों को हाथ लगाने से बचे नहीं तो इंफेक्शन हो सकता

एलर्जी होने पर अपने हाथों को आंख से लगाने से बचना होगा, नहीं तो इंफेक्शन हो सकता है। लोगों को इन बीमारियों से बचने के लिए आंखों को पूरी तरह से ढंकने वाला धूप का चश्मा लगाना होगा ताकि आंखें धूल के कण से सुरक्षित रह सकें। फोटोक्रोमेटिक लैंस वाला चश्मा पहनने से प्रकाश के प्रति एलर्जी की संवेदनशीलता कम हो जाती है।