साउथ अफ्रीका की टीम तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. ब्रिसबेन के गाबा मैदान की तेज पिच पर कंगारूओं ने महज दो दिन में साउथ अफ्रीका को छह विकेट से शिकस्‍त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच में साउथ अफ्रीका के बैटर तो नाकाम रहे लेकिन, उनके गेंदबाजों ने मेजबान टीम का सख्‍त इम्तिहान लिया. खासतौर से कगिसो रबाडा ने. रबाडा ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में भी इतने ही विकेट लिए. पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 16 विकेट गिरे, जिसमें से आधे रबाड़ा के नाम रहे. कगिसो ने अब एक मसले पर सख्‍त नाराजगी जाहिर की है.

दरअसल, दुनिया के शानदार तेज गेंदबाजों में शुमार रबाडा भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो मौजूदा वक्‍त में हद से ज्यादा क्रिकेट खेले जाने की बात कर रहे हैं. क्रिकेट डॉट काम एयू से बात करते हुए रबाडा ने कहा, मैं क्रिकेट से प्‍यार करता हूं और हमेशा खेलते हुए इसका आनंद  लेना चाहता हूं, लेकिन मैं झूठ भी नहीं बोलूंगा. आज हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं यह कभी-कभी बेहद कठिन हो जाता है. आखिरकार हम इंसान है. अंदाजा लगाइए कि जितने मैच आपके पास हैं क्या आप उन सभी को खेलने लिए तैयार हैं?