आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप मैच खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और टीम 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने टारगेट चेज किया और 5 विकेट से मैच जीत लिया।

इस मैच से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के क्या समीकरण बनेंगे? जानेंगे कप कैसे जीतेगा इंडिया में…

पॉइंट्स टेबल की स्थिति

16 पॉइंट्स के साथ भारत टेबल टॉपर है। टीम इंडिया ने 8 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। भारत को अभी 1 मैच और खेलना है।

साउथ अफ्रीका टेबल में नंबर 2 पर है। उसने 9 मैच खेले और 7 जीते हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं।

पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। 8 में से 6 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के 12 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया को 1 मैच और खेलना है।

इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

न्यूजीलैंड चौथी पोजिशन पर बनी हुई है। उसके अभी 10 पॉइंट्स हैं। न्यूजीलैंड ने 9 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं।

जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका दूसरी पोजिशन पर

अफगानिस्तान से जीतकर साउथ अफ्रीका के 14 पॉइंट्स हो गए हैं। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पोजिशन पर वर्ल्ड कप लीग स्टेज समाप्त की।

अफगानिस्तान ने 9 में से 4 मैच जीते। वो 8 पॉइंट्स के साथ नंबर 6 पर रही। साउथ अफ्रीका से हारने के बाद उसका वर्ल्ड कप 2023 का सफर खत्म हो गया है।

आज वर्ल्ड कप का आखिरी डबल हेडर

वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले हैं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का है। 12 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरी पोजिशन पर है। बांग्लादेश 8 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी। उसके 4 पॉइंट्स हैं।

दूसरा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान का है। पाकिस्तान इस मैच को जीतकर 10 पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर करना होगा।

इसके लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा। अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करती है और 150 रन पर ऑल आउट हो जाती है। तो पाकिस्तान को 22 गेंदों में 151 रन बनाने होंगे। अगर इंग्लैंड 300 रन बनाने के बाद ऑल आउट हो जाती है तो पाकिस्तान को ये टारगेट 37 गेंदों में हासिल करना होगा।

इस मुकाबले के बाद पता चल जाएगा कि चौथी पोजिशन पर कौन सी टीम होगी? क्योंकि वो टीम सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी।