सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: साल 2023, भारत में दुनिया की टॉप-10 टीमों के बीच वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ODI वर्ल्ड कप खेला गया। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से किसी को मैच में जीत की उम्मीद नहीं थी। कई दिग्गजों का मानना था कि टीम 2019 की तरह ही टूर्नामेंट में सभी मैच हारेगी।

अफगानिस्तान अपने शुरुआती दो मैच हारा और टीम के लिए 2019 वर्ल्ड कप से चल रहा हार का सिलसिला कायम रहा। हालांकि, अफगानिस्तान ने हार नहीं मानी और उलटफेर का दौर शुरू कर दिया। टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल की दावेदारी ठोक दी। फिर, टीम की उम्मीदें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर खत्म कर दी।

हालांकि, अफगानिस्तान के चले इन उलटफेरों से भरे लगातार मैचों के बीच एक टीम थी, जिसने अफगानिस्तान को बड़ी शिकस्त दी। वो थी न्यूजीलैंड। कीवियों ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया था। आज उसी अफगानिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। अब तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का इंतजार है।

टीम को वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 हार और एक शिकस्त टी-20 वर्ल्ड कप में मिली।

दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स…

अफगानिस्तान Vs न्यूजीलैंड 8 जून, प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना टॉस: 4:30 AM, मैच स्टार्ट : 5:00 AM

टी-20 में एक बार भिड़ी हैं दोनों टीमें

टी-20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता मुकाबला साल 2021 के वर्ल्ड कप में हुआ था। इस मुकाबले में भी अफगानिस्तान करारी हार से बच गई थी। हालांकि, मुकाबला न्यूजीलैंड ने ही जीता था।

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड महज 56 के स्कोर पर 4 विकेट ले चुका था। अफगानिस्तान नाजुक स्थिती में था। टीम को यहां नजीबुल्लाह जादरान ने बचाया था। उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर 48 बॉल में 73 रन बनाए और अफगानिस्तान की पारी को 128 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। हालांकि, न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 8 विकेट रहते आसान चेज कर लिया था।