आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में तीसरी जीत हासिल की। सोमवार को पुणे में टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका यानी 3 वर्ल्ड चैंपियन टीमों को मात दे चुकी है।
इस जीत से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के समीकरण कैसे बदलेंगे? जानेंगे कप कैसे जीतेगा इंडिया में…
पॉइंट्स टेबल की स्थिति
भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। 6 में से 6 मुकाबले जीतकर भारत के 12 पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया को अभी 3 मैच खेलने हैं।
टेबल में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है। 6 में से 5 जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के 10 पॉइंट्स हैं। उसके अभी 3 मैच बाकी हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीसरी और चौथी पोजिशन पर बरकरार हैं। दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं और 8-8 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
अफगानिस्तान के समीकरण
अफगानिस्तान टॉप-4 में शामिल नहीं है। श्रीलंका से जीतने के बाद वो 7वें से 5वें नंबर पर आ गई है। उसके 6 पॉइंट्स हैं। अफगानिस्तान को अभी 3 मैच और खेलने हैं।
अफगानिस्तान बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो उसके 12 पॉइंट्स हो जाएंगे। तीनों मुकाबले जीतने के साथ अगर अफगानिस्तान अच्छा रन रेट भी कायम रखे तो सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रह सकती है।
6 में से 4 मुकाबले हार चुकी श्रीलंका के लिए अब टॉप 4 में पहुंचना काफी मुश्किल है।
आज पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का अहम मैच
पाकिस्तान ने 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते। 4 पॉइंट्स के साथ वो 7वें नंबर पर है। उसे अभी 3 मैच खेलने हैं, जिनमें से एक आज बांग्लादेश के साथ है।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने तीनों मैच अच्छे रन रेट से जीतने होंगे। 12 पॉइंट्स और बेहतर नेट रन रेट के चलते उसके नंबर 4 पर पहुंचने का चांस बन सकते हैं। 6 में से सिर्फ 1 मैच जीत सकी बांग्लादेश के लिए अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल लग रही है।