आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड 2023 में बुधवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में अफगानिस्तान ने 4 कैच छोड़े और एक स्टंपिंग का मौका भी गंवाया। जबिक न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने एक हाथ से बेहतरीन फ्लाइंग कैच लपका।

मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…

  1. अफगानिस्तान ने 5 कैच छोड़े

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की फील्डिंग बेहद साधारण रही। टीम के फील्डर्स ने 4 मौकों पर आसान कैच टपकाए, जिसका फायदा कीवी बैटर्स ने उठाया और 50 ओवर में 288 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

दूसरे ही ओवर में रहमत शाह ने विल यंग का कैच स्लिप पोजिशन पर छोड़ा। यंग इस वक्त एक रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाकर फिफ्टी लगा दी।

9वें ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ दिया। रवींद्र इस वक्त खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाया और 32 रन बना दिए।

41वें ओवर में मुजीब उर रहमान ने टॉम लैथम का आसान कैच छोड़ दिया। लैथम ने रिवर्स स्वीप किया, लेकिन मुजीब पॉइंट पर कैच नहीं कर सके। लैथम का कैच 36 रन के स्कोर पर छूटा, उन्होंने 68 रन की पारी खेल दी।

43वें ओवर में एक बार फिर टॉम लैथम का ही कैच छूटा। इस बार कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने कवर्स पर मौका गंवा दिया। इस जीवनदान के वक्त लैथम 40 रन बनाकर खेल रहे थे।

  1. इकराम ने गंवाया स्टंपिंग का मौका
    20वें ओवर में इकराम अलीखिल स्टंपिंग का आसान मौका गंवा गए। ओवर की पहली गेंद राशिद खान ने लेग स्टंप पर तेज फेंकी। रचिन रवींद्र आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल को मिस कर गए। गेंद विकेटकीपर इकराम की तरफ आई, लेकिन वह गेंद को पकड़ ही नहीं सके और स्टंपिंग का आसान मौका गंवा दिया।

जीवनदान के वक्त रचिन 29 रन बनाकर खेल रहे थे। वह इसका फायदा नहीं उठा सके और 32 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए।

. सैंटनर ने पकड़ा फ्लाइंग कैच

एक ओर अफगानिस्तान ने बेहद साधारण फील्डिंग की, दूसरी ओर न्यूजीलैंड से मिचेल सैंटनर ने फ्लाइंग कैच पकड़ा। 14वें ओवर की आखिरी बॉल लॉकी फर्ग्यूसन ने शॉर्ट पिच फेंकी। शहीदी पुल करने गए, लेकिन बॉल स्क्वेयर लेग पर खड़ी हो गई। सैंटनर पीछे की ओर दौड़कर गए और बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ लिया।

  1. रहमत शाह के विकेट पर कन्फ्यूजन, रिप्ले देखकर साफ हुआ मामला

अफगानिस्तान के मिडिल ऑर्डर बैटर रहमत शाह के कैच आउट डिसिजन को लेकर कन्फ्यूजन हुआ। दरअसल, 29वें ओवर की पहली बॉल रचिन रवींद्र ने फुलर लेंथ फ्लाइटेड फेंकी। बॉल रहमत के बैट से लगकर रचिन के हाथों में चली गई। रवींद्र कैच आउट के लिए सेलिब्रेशन करने लगे लेकिन रहमत को लगा कि कैच बम्प है। इसीलिए उन्होंने फील्ड अंपायर से रिप्ले देखने की मांग की।

रिप्ले में नजर आया कि बॉल रहमत के बैट से टकराने के पहले ही टप्पा खा चुकी थी और रवींद्र का कैच भी क्लीन था। रहमत 62 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए और टीम को 107 रन के स्कोर पर 5वां झटका लगा।