आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में UAE को 4 विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। इससे पहले दोनों टीमें ने एक- एक मुकाबले जीत कर सीरीज में बराबरी पर थीं।
UAE की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 126 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 18.3 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 128 रन बना दिए और 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान की तरफ से जीत के हीरो नवीन उल हक रहे । उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए।
UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। UAE की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरे। पहले आर्यन लकड़ा नवीन उल हक की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद इसी स्कोर पर वृत्या अरविंद को बिना खाता खोले ही नवीन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। UAE की आधी टीम 56 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। वहीं पावर प्ले यानी 6 ओवर के बाद UAE ने 4 विकेट खोकर 38 रन ही बनाए थे।
निचले क्रम में नसीर- रजा और जावादुल्लाह ने रन बनाकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया
यूएई की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रन बनाकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अली नसीर ने
21, अयान अफजल खान ने 10, अकीफ रजा ने 10 और मुहम्मद जावादुल्लाह ने 13 रन बनाए। इस तरह टीम 20 ओवरों में 126 रन तक पहुंचने में सफल रही।
नवीन उल हक ने 4 और कैस अहमद ने 3 विकेट लिए
वहीं अफगानिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज नवीन उल हक रहे। उन्होंने 4 ओवर के बाद 20 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 और कैस अहमद ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
हजरातुल्लाह रहे अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर
अफगानिस्तान की टीम की तरफ से हजरतुल्लाह जजई टॉप स्कोर स्कोरर रहे। उन्होंने 32 गेंदों पर 36 रन बनाए। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। गुरबाज ने 14 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान इब्राहिम जादरान ने 30 गेंद पर 23 रन बनाए और टीम के स्कोर को 67 रन तक लेकर गए। नजिबुल्लाह जादरान के 13 गेंद पर 28 रन की पारी ने टीम को जीत दिला दी।