मुंबई । शापूरजी पलोनजी (एसपी) ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स में 72 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अमेरिकी निजी इक्विटी फंड एडवेंट इंटरनेशनल की 4,400 करोड़ रुपये की पेशकश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही व्यापार समूह ने लंबे इंतजार के बाद यूरेका फोर्ब्स लेबल के तहत अपने घरेलू इस्तेमाल के उपकरणों के कारोबार की बिक्री प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।

नवंबर 2019 में शुरू हुई इस बिक्री प्रक्रिया से 156 साल से अधिक पुराने एसपी ग्रुप को कर्ज के ढेर से निपटने में मदद मिलेगी और साथ ही वह एफकॉन्स लेबल के तहत अपने प्रमुख निर्माण एवं इंजीनियरिंग कारोबार पर और ध्यान केंद्रित कर पाएगा। एसपी ग्रुप ने कहा कि 72.56 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 4,400 करोड़ रुपए का मूल्यांकन उद्यम स्तर पर है और समायोजन के समापन के अधीन है तथा इसमें यूरेका फोर्ब्स की डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद शेष हिस्सेदारी के लिए एक खुली पेशकश भी शामिल है। टाटा ग्रुप में 18 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले शापूरजी पलोनजी ग्रुप पर इस समय 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है।