मुंबई  । जाने-माने सिंगर अदनान सामी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। अदनान सामी इंस्टाग्राम को बाय-बाय कह चुके हैं। हर कोई यह जानने को बेताब है कि आखिर सिंगर ने ये कदम क्यों उठाया। यही नहीं, सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम छोड़ने की जानकारी देते हुए अपने सारे नए-पुराने पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं। इंस्टाग्राम से अब उनके सारे पोस्ट गायब हो चुके हैं।

सिंगर का अकाउंट ब्लैंक देखकर पहले तो फैंस को लगा कि यह कोई तकनीकी समस्या हो सकती है। लेकिन, बाद में उनका अलविदा वाला पोस्ट देखकर फैंस को यह अंदाजा लगाने में देरी नहीं लगी कि उन्होंने इंस्टाग्राम को बाय-बाय कह दिया है।दूसरी ओर सिंगर के फैंस को उनके ऐसा करने के पीछे की वजह समझ नहीं आ रही। ऐसे में कई यूजर्स कॉमेंट के जरिए सिंगर से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने यह फैसला क्यों लिया।

फैंस की हैरानी की एक वजह यह भी है कि इससे पहले तक अदनान सामी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते थे। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी देना हो, कॉन्सर्ट हों या फिर फैमिली वेकेशन, सिंगर अपने फैंस के साथ सब शेयर करते थे। इंस्टाग्राम पर अदनान सामी को 672के से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए अदनान सामी के पोस्ट डिलीट हो जाना बेहद शॉकिंग है।

बता दें सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी और भारतीय दोनों देशों के लोग सिंगर्स को फॉलो करते हैं। इंडिया में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी अदनान सामी खूब सुर्खियों में थे। अपने ट्रांसफॉर्मेशन से उन्होंने कईयों को मोटिवेट किया।