भोपाल । प्रदेश के निजी और सरकारी कॉलेजों की बारह लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इसके ‎लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग चल रही है।कालेजों की यूजी-पीजी की करीब साढ़े 12 लाख सीटें खाली बताई जा रही है जिन पर छात्रों को प्रवेश ‎दिया जाएगा।यूजी में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग जारी है, जबकि पीजी की खत्म हो गई है। अब तक यूजी व पीजी के दूसरे चरण की काउंसिलिंग को मिलाकर नौ लाख 78 हजार सीटें खाली है, जो अब कालेज लेवल काउंसिलिंग (सीएलसी) से भरे जाने की उम्मीद है। पीजी के दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हुई। इस दौरान 41 हजार आवंटित सीटों में से साढ़े 29 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं यूजी में पहले व दूसरे राउंड में 10.30 लाख सीटों में से अब तक दो लाख 13 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। अभी यूजी में आवंटित सीटों के लिए आवंटन पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी 14 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। हालांकि अब तक आठ लाख 16 हजार सीटें खाली हैं। इसी तरह पीजी की दो लाख 34 हजार सीटों में केवल 72,490 सीटें ही भरी हैं। यूजी में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण के लिए 1,15,258 सीटें आवंटित की गई हैं। इसमें शनिवार तक 69,459 विद्यार्थियों ने आवंटन पत्र डाउनलोड किए हैं। वहीं यूजी में 24,565 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। इसमें से 13,380 छात्राओं और 11,185 छात्रों ने आनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश लिया है। प्रदेश में कालेजों की संख्या 1301 है इनमें यूजी-पीजी की 12,64,912 सीटें ‎हैं। यूजी-पीजी की कुल 9,78,782 सीटें खाली है। इनमें यूजी की सीटें 10,30,633 है।पहले चरण में 2,70,718 सीटें आवंटित की गई और पहले चरण में 1,89,075को प्रवेश ‎दिया गया। दूसरे चरण में 1,15,258 सीटें आवंटित की गई। दूसरे चरण में 65,489 पंजीयन ‎किए गए और दूसरे चरण में 24,565 प्रवेश ‎दिया गया। खाली सीटों की संख्या 8,33,206 है। इनमें पीजी की सीटें 2,34,279 है।