कोरबा जिले में स्थित करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में दशहरा मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव और शिकायत के आधार पर बस स्टैंड के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। गांव के ही एक व्यक्ति ने यहां पर मकान बना लिया था। तहसीलदार मुकेश देवांगन ने सरपंच, सचिव, पटवारी, कोटवार व ग्रामीणों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।