अदिवी शेष स्टारर ‘मेजर’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म अब 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।
इसके पहले ‘मेजर’ की रिलीज डेट 11 फरवरी थी, लेकिन कोविड के चलते लगी पाबंदियों के कारण मेकर्स ने इसे आगे बढ़ा दिया था। यह फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है। इसमें अदिवी शेष, साईं मंजरेकर और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।