नई दिल्ली । आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने कहा कि वह लोकप्रिय फैशन ब्रांड मसाबा में 51 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। एबीएफआरएल ने 90 करोड़ रुपए का नकद निवेश कर हाउस ऑफ मसाबा लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए एक समझौता किया है।
इससे कंपनी को युवाओं एवं डिजिटल उपभोक्ताओं के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस बारे में दोनों पक्षों की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि ब्रांड मसाबा को डिजिटल माध्यम से सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाने का रास्ता साफ होगा।
बयान के मुताबिक अगले पांच वर्षों में इस ब्रांड का सालाना कारोबार 500 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस सौदे के दो-तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।