सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: एडिलेड टेस्ट के दूसरे ही वेस्टइंडीज हार की कगार पर पहुंच चुका है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 283 रन पर ऑलआउट तो कर दिया लेकिन खुद की दूसरी पारी में 6 विकेट भी गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम 73 रन ही बना सकी और वे अब भी 22 रन से पिछड़ रहे हैं।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया से ट्रैविस हेड ने शतक लगाया। वेस्टइंडीज से डेब्यू मैच खेल रहे शमार जोसेफ ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड 4 विकेट ले चुके हैं। वेस्टइंडीज से विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा नॉटआउट रहे, वह तीसरे दिन टीम की दूसरी पारी आगे बढ़ाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में तेजी से विकेट गंवाए

दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने टीम का स्कोर 59/2 से आगे बढ़ाया। पहला सेशन खत्म होने तक टीम ने 144 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। ख्वाजा 45, ग्रीन 14 और मिचेल मार्श 5 ही रन बनाकर आउट हो गए।

दूसरे सेशन में हेड ने लगाई सेंचुरी

नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला। लेकिन उनके सामने एलेक्स कैरी (15) और मिचेल स्टार्क (10) जल्दी आउट हो गए। हेड ने तेजी से रन बनाकर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। सेशन खत्म होते-होते हेड भी आउट हो गए। उन्होंने 119 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सेशन खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 260 रन रहा।

तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट

तीसरा सेशन शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपने स्कोर में 23 रन ही जोड़ सका और टीम ने अपने दोनों विकेट गंवा दिए। नाथन लायन 24 और पैट कमिंस 12 रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड नॉटआउट रहे। टीम ने 283 रन बनाए, वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को 95 रन की लीड मिली।

वेस्टइंडीज से डेब्यू मैच खेल रहे शमार जोसेफ ने 5 विकेट लिए। जस्टिन ग्रीव्स और केमार रोच को 2-2 सफलताएं मिलीं, जबकि अल्जारी जोसेफ ने भी एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज ने 19 रन पर 4 विकेट गंवा दिए

ऑस्ट्रेलिया जैसे अटैकिंग बैटिंग ऑर्डर को 283 पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने दूसरी पारी में 7 ही रन पर 3 विकेट गंवा दिए। तेजनारायाण चंद्रपॉल और एलिक एथनाज खाता भी नहीं खोल सके। वहीं कप्तान क्रैग ब्रैथवेट एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।

शुरुआती झटकों के बाद वेस्टइंडीज ने केवम हॉज का विकेट भी गंवा दिया। वह 12 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती चारों विकेट जोश हेजलवुड ने लिए।