सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता पूर्वक किया जाये जिससे कि आमजन को बिना किसी परेशानी के समय से शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पाये और उनके कार्य आसान हों। विभिन्न शासकीय योजनाओं में विभागों को दिए गए लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाये। अधिकारी जनप्रतिनिधियों से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में सतत समन्वय रखें और उनके माध्यम से प्राप्त जनता के आवेदनों का त्वरित एवं समाधानपूर्ण् निराकरण किया जाये ।
अपर मुख्य सचिव एवं भोपाल संभाग के प्रभारी मोहम्मद सुलेमान ने आज संभागायुक्त कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में सम्पन्न संभागीय समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में विधायक विष्णु खत्री, प्रभुराम चौधरी, हजारीलाल दांगी, गोपाल सिंह इंजीनियर, हरि सिंह सप्रे, सूर्यप्रकाश मीणा, महापौर मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायसेन यशवंत मीणा,आयुक्त भोपाल संभाग संजीव सिंह, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सभी संभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अपर मुख्य सचिव सुलेमान ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए की गई मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये। नगर निगम भोपाल जल स्त्रोतों में निजी भागीदारी से पर्यटन गतिविधि संचालित करने की संभावना पर विचार करे। विदिशा में कृषि उपज मंडी शिफ्टिंग एवं आमदपुर स्टेट हाईवे मार्ग उन्नयन, खिलचीपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, रायसेन में पशु चिकित्सा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, सांस्कृतिक सभागार निर्माण एवं रोप वे निर्माण आदि के संबंध में कार्यवाही की जाए।
संभाग के सभी जिलों में गत 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की जिलेवार समीक्षा की गई। जनकल्याण अभियान, ग्रामीण के अंतर्गत अभी तक 2301 शिविर लगाए गए हैं जिनमें प्राप्त 2 लाख 63 हजार 26 आवेदनों में से 2 लाख 43 हजार 724 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार जन कल्याण अभियान, शहरी के अंतर्गत अभी तक संभाग में 724 शिविर लगाए गए हैं जिनमें प्राप्त 2 लाख 68 हजार 967 आवेदनों में से 2 लाख 63 हजार 614 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष आवेदनों का समयावधि में निराकरण के निर्देश दिए गए।
संभाग में राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा में बताया गया कि अभियान के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, पारंपरिक रास्तों का चिन्हांकन के कार्य में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। राजस्व अभियान 3.0 की प्रदेश रैकिंग में संभाग का विदिशा जिला दूसरे स्थान पर, सीहोर चौथे, रायसेन छठवें, राजगढ़ 19वें एवं भोपाल 31वें स्थान पर रहा है।
जनता को खसरा एवं खतौनी की नकल एवं जन्म — मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र नियम समयावधि में प्राप्त हो जाऐं यह प्रयास किये जायें।
प्रधानमंत्री जनमन हितग्राहीमूलक योजनाओं की संभाग में अच्छी प्रगति पर अपर मुख्य सचिव ने सभी संबंधितों की सराहना की। इस योजना के अंतर्गत आधार कार्ड, समग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड/पात्रता पर्ची, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि और स्व-सहायता समूह योजनाएं सम्मिलित हैं।
प्रभारी अपर मुख्य सचिव ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष् अभियान के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। योजना के अंतर्गत संभाग के कुल 277 ग्रामों का चयन किया गया, जिनमें भोपाल का एक, सीहोर के 80, विदिशा के 86, राजगढ़ के 18 तथा रायसेन 92 ग्राम शामिल हैं। अभियान के अंतर्गत ऐसे गांवों को सम्मिलित किया गया है, जिनकी आबादी 500 या अधिक है तथा जिनमें 50 प्रतिशत या अधिक जनजातीय वर्ग निवास करता है। अभियान का उद्धेश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के लिए गांवों का सर्वांगीण विकास है इसमें आवास, रोड, ऊर्जा, स्किल डेव्हलपमेंट, होम स्टे प्रोजेक्ट, हॉस्टल, समग्र शिक्षा, आंगनवाड़ी, वनाधिकार तथा विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाएं आदि शामिल हैं। अभियान अंतर्गत इन गतिविधियों में परिपूर्णता प्राप्त करने हेतु सघन सर्वे कर कार्ययोजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

#अपरमुख्यसचिव #भोपालसंभाग #समीक्षाबैठक #प्रशासन #विकासकार्य