सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : अडाणी ग्रुप की दो बड़ी कंपनियों – अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ और अडाणी पावर – ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। दोनों कंपनियों ने शानदार रेवेन्यू तो दर्ज किया, लेकिन शुद्ध मुनाफे में फर्क नजर आया।

अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ ने Q4 में ₹8,770 करोड़ की कुल आय दर्ज की, जो सालाना आधार पर 21.81% ज्यादा है। कंपनी को ₹3,014 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 47.74% अधिक है। संचालन से आय ₹8,488 करोड़ रही, जबकि कार्गो वॉल्यूम 8% बढ़कर 118 MMT पहुंचा। कंपनी ने प्रति शेयर ₹7 डिविडेंड देने की घोषणा की है।

अडाणी पावर लिमिटेड ने इसी अवधि में ₹14,536 करोड़ की कुल आय अर्जित की, जो 4.7% की सालाना वृद्धि है। ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹14,237 करोड़ और कुल खर्च ₹11,274 करोड़ रहा। टैक्स कटौती के बाद कंपनी को ₹2,637 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 4% कम है।

हालांकि अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में एक साल में 10% तक गिरावट देखी गई, लेकिन कंपनी अब भी देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर बनी हुई है। वहीं अडाणी पावर की टोटल इनकम बढ़ने के बावजूद मुनाफा थोड़ा घटा है, जिससे निवेशकों को मिश्रित संकेत मिले हैं।

इन परिणामों से साफ है कि अडाणी ग्रुप की कंपनियां मजबूत परिचालन कर रही हैं, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव का असर उनके मुनाफे पर भी पड़ रहा है।

#अडाणीपोर्ट्स #अडाणीग्रुप #मुनाफाबढ़ा #चौथीतिमाही #वित्तीयनतीजे #कंपनीपरिणाम