बांजुल, गाम्बिया । गाम्बिया के राष्ट्रपति अडामा बैरो ने एक बार फिर से चुनाव में शानदार विजय प्राप्त की है और इसके साथ ही पश्चिम अफ्रीकी देश के लोकतंत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई।

गाम्बिया के लोगों ने दशकों बाद शनिवार को पहली बार ऐसे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया था, जिसमें पूर्व तानाशाह याहया जामेह उम्मीदवार नहीं थे। स्वतंत्र चुनाव आयोग (आईईसी) ने रविवार को घोषणा की कि शनिवार को हुए चुनाव में अडामा बैरो ने 53 प्रतिशत वोट हासिल किए और ‘यूनाइटेड डेमोक्रेट पार्टी’ के अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी उसाइनौ डार्बो को मात दी।

डार्बो को चुनाव में 28 प्रतिशत वोट मिले। आईईसी के अध्यक्ष, अलीयू मोमर नजी ने परिणामों की घोषणा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं अडामा बैरो को रिपब्लिक ऑफ द गाम्बिया का निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित करता हूं।

उनकी ‘नेशनल पीपल्स पार्टी’ (एनपीपी) ने 4,57,519 मत हासिल कर चुनाव में जीत दर्ज की है।’ उन्होंने बताया कि ‘यूनाइटेड डेमोक्रेट पार्टी’ के डार्बो को 2,38,233 और ‘गाम्बिया मोरल कांग्रेस’ पार्टी के उम्मीदवार मामा कंदेहा को 1,05,902 वोट मिले हैं।