सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अदार पूनावाला की सेरेन प्रोडक्शंस ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह डील 1,000 करोड़ रुपए में होगी। इस डील के बाद भी करण जौहर धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे, जबकि अपूर्व मेहता सीईओ बने रहेंगे।
धर्मा को मिलेगा फाइनेंशियल सपोर्ट
अदार पूनावाला के इस निवेश से धर्मा प्रोडक्शंस को फाइनेंशियली और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इस कोलैबोरेशन का उद्देश्य भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन मेथड्स का इस्तेमाल करते हुए कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑडियंस एंगेजमेंट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
करण जौहर और अदार पूनावाला के विचार
इस पार्टनरशिप पर करण जौहर ने कहा, “धर्मा हमेशा दिल को छूने वाली कहानियों के लिए जाना जाता है। मेरे दोस्त अदार के साथ मिलकर, हम धर्मा की विरासत को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं।”
अदार पूनावाला ने कहा, “मैं अपने करीबी दोस्त करण जौहर के साथ इस प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हूं और हमें यकीन है कि हम आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयां हासिल करेंगे।”
धर्मा प्रोडक्शंस की शुरुआत और विकास
धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1976 में यश जौहर ने की थी। करण जौहर की लीडरशिप में यह प्रोडक्शन हाउस बॉलीवुड में एक पावरहाउस बन गया, जिसने “कभी खुशी कभी गम”, “ये जवानी है दीवानी”, और “2 स्टेट्स” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। धर्मा ने कई यंग एक्टर्स को लॉन्च किया है और 2018 में धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ डिजिटल कंटेंट में भी विस्तार किया।