मुंबई । अभिनेत्री तारा सुतारिया का फैशन सेंस सबसे अलग है। अदाकारा अपनी पतली कमर पर इस तरह से कपडे पहनती हैं कि हर कोई उन्हें निहारने को मजबूर हो जाता है। वहीं इस हसीना की खास बात यह है कि जितनी बोल्ड और सेक्सी वह वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं, उतनी ही एलिगेंट वह भारतीय परिधानों में भी नजर आती हैं।

बेहद कम उम्र में ही तारा ने खुद को ऐसी फैशनिस्टा बना लिया है, जिनसे आप भी प्रेरणा ले सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनके स्टाइलिश लुक्स की भरमार है, जहां सिर्फ पार्टी ड्रेसेस ही नहीं बल्कि शादी फंक्शन के लिए भी अच्छे ऑप्शन्स हैं। हम भी आपके लिए एक ऐसे ही लुक की झलक लेकर आए हैं, जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं।

दरअसल, तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 के प्रमोशन्स में बिजी हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने लिए ऐसे कपड़े चुने जिसमें उनकी खूबसूरती हर कोई देखता रह गया। उन्होंने सुर्ख लाल रंग की साड़ी में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह बला की सुंदर नजर आ रही हैं। हसीना ने इस आउटफिट को क्लोदिंग लेबल प्रेम्या से पिक किया था, जिसमें उनका ब्लाउज चार चांद लगा रहा था। तारा ने जिस जॉर्जेट साड़ी को अपने लिए चुना था, उसका बेस एकदम प्लेन रखा गया था।

वहीं साड़ी के बॉर्डर को स्कैलोप डिजाइन के साथ उस पर हेवी एंब्रॉइडरी की गई थी। जिस पर मैचिंग थ्रेड वर्क के साथ सीक्वेंस और लेस गोटा को जोड़ा गया था। हसीना ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल में ड्रेप किया था और पल्लू को अपने शोल्डर पर ओपन रखा था, जो उनके बॉर्डर की खूबसूरती को अच्छे से दिखा रहा था। वहीं साड़ी के साथ दिया गया था ब्लाउज सबसे खास था, जिसमें स्वीट हार्ट नेकलाइन उनके लुक में सेक्सीनेस ऐड करने का काम कर रही थी।

वाइड नेकलाइन के साथ फुल शीयर स्लीव्स पर फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉइडरी की गई थी। वहीं पीछे की तरफ कट-आउट डिटेलिंग के साथ टैसल्स को जोड़ा गया था, जो बहुत ही बढ़िया लग रहा था। तारा का यह फिटेड ब्लाउज किसी कॉरसेट जैसा लग रहा था। अपने इस एलिगेंट लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना ने काफी मेहनत की थी। कानों में गोल्डन और ग्रीन शेड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स, मैचिंग रिंग और एंब्रॉइडर्ड रेड जूती पहनी थी। वहीं मेकअप के लिए स्लीक आईलाइनर, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, सटल आई-शैडो, मस्कारा, कोहल्ड आईज के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए स्लीक ब्रेडेड बन में स्टाइल किया था। तारा का यह ओवरऑल लुक बहुत ही प्यारा लग रहा था।