भोपाल  । जानीमानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भगवान के बारे में आपत्‍तिजनक बयान दिया है। बयान के विरोध में राजधानी के श्‍यामला हिल्‍स थाने में श्वेता के खिलाफ एफआइआर  दर्ज हो गई है।  अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी भोपाल में एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आई है। इस दौरान भगवान के बारे में आपत्‍तिजनक बयान देकर मुश्‍किलों में फंस गई हैं।

उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद जहां उन्‍हें इंटरनेट मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, वहीं अब उनके खिलाफ इस मामले में राजधानी के श्‍यामला हिल्‍स थाने में एफआइआर भी दर्ज हो गई है। श्‍वेता के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में भादवि की धारा 295अ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बता दें कि इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होने वाली है। इसमें श्‍वेता तिवारी के अलावा कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित राय और दिगांगना सूर्यवंशी भी काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पीर गेट निवासी सोनू प्रजापति नामक शख्‍स की शिकायत पर श्‍वेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।गौरतलब है कि 26 जनवरी को शहर के एक प्रतिष्‍ठित होटल में वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान मीडिया के साथ बातचीत में श्‍वेता ने कैजुअली अंदाज में कहा था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। दरअसल उन्‍होंने यह बात वेब सीरीज में अपने सह-अभिनेता सौरभ राज जैन को लेकर कही थी, जो कि ‘देवो के देव महादेव’ समेत कुछ अन्‍य धारावाहिक में भगवान का किरदार निभा चुके हैं। लेकिन श्‍वेता को यह मजाक बहुत भारी पड़ा और उनकी चहुंओर आलोचना होने लगी। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने भी श्‍वेता तिवारी के इस बयान का निंदनीय करार देत हुए पुलिस कमिश्‍नर को चौबीस घंटे के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।