मुंबई । अभिनेत्री पायल रोहतगी और उनके मित्र संग्राम सिंह अंतत: एक-दूजे के होने जा रहे हैं। 12 साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद पायल और संग्राम ने शादी करने का ऐलान किया है। कंगना रनौत का शो लॉक अप करने के बाद पायल रोहतगी फिर से न्यूज में आ चुकी हैं। शो के दौरान संग्राम ने वादा किया था कि वो पायल के बाहर आते ही उनसे शादी करेंगे। देखिये संग्राम अपना वादा भी निभाने जा रहे हैं।
9 जुलाई को संग्राम सिंह और पायल रोहतगी शादी करके हमेशा के लिये एक हो जाएंगे। हांलाकि, अब तक ये फाइनल नहीं है कि शादी उदयपुर से होगी या फिर गुजरात से।
संग्राम ने सोशल मीडिया पोस्ट करके शादी की तारीख कंफर्म कर दी है। संग्राम और पायल की वेडिंग डेट फाइनल करने में उनकी मां और बहन ने अहम रोल अदा किया है। इससे पहले संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कपल की शादी आर्या समाज के रीति-रिवाज से होगी। पहले कहा जा रहा था कि संग्राम और पायल की शादी 21 जुलाई को होगी, क्योंकि उस दिन संग्राम का बर्थडे होता है।
पर नई डेट सामने आ चुकी है। रियलिटी शो लॉक अप में रहते हुए पायल ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सच दुनिया के सामने रखा था। शो में पायल ने लाइफ सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि वो कभी मां नहीं बन सकती हैं। इसी वजह से उन्होंने संग्राम को किसी और से शादी करने की सलाह भी दी थी।
वहीं संग्राम को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पायल मां बन सकती हैं या नहीं। शायद यही एक अच्छे रिश्ते की पहचान है, जो आपकी कमियां जानने के बाद भी आपका साथ ना छोड़े।