आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उन पर तमिल फिल्म अन्नपूर्णी में भगवान राम का अपमान करने का आरोप है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दर्ज कराई गई FIR में फिल्म के निर्देशक, निर्माता और नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद नेटफ्लिक्स से यह फिल्म हटा दी गई है।

यह केस हिंदू सेवा परिषद ने दर्ज कराया है। आरोप है कि फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत और भगवान राम का अपमान किया गया। साथ ही फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है।

अन्नपूर्णी फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, 29 दिसंबर को इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। विरोध और कई पुलिस शिकायतों के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। उधर, बजरंग दल और हिंदू आईटी सेल ने भी एक्ट्रेस नयनतारा और अन्य के खिलाफ मुंबई में दो शिकायतें भी दर्ज की गई हैं।

शिवसेना नेता ने भी शिकायत दर्ज कराई

6 जनवरी को शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म अन्नपूर्णी के मेकर्स के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मेकर्स ने भगवान श्रीराम का अपमान कर हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

शिकायत के अलावा भी रमेश सोलंकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘मैंने एंटी हिंदू जी और एंटी हिंदू नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिस समय पूरी दुनिया भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रही है, उस समय ये एंटी हिंदू फिल्म अन्नपूर्णी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जिसे जी स्टूडियो, नाद स्टूडियो और त्रिदेंत आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया है।’

आगे उन्होंने फिल्म के कुछ विवादित सीन का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘एक हिंदू पुजारी की बेटी बिरयानी बनाने से पहले नमाज पढ़ती है। फिल्म में लव जिहाद प्रमोट किया गया है। फरहान, एक्ट्रेस को मीट खिलाते हुए कहता है कि भगवान श्री राम भी मांसाहारी थे।’

आगे उन्होंने कहा है, ‘नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियो ने जानबूझ कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से ये फिल्म बनाई है। मैं मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र HMO से विनती करता हूं कि वो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करे।’

फिल्म अन्नपूर्णी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं। फिल्म में उन्होंने मंदिर के पुजारी की बेटी अन्नपूर्णी का रोल प्ले किया है, जो शेफ बनने का सपना पूरा करने के लिए नॉनवेज पकाती है।