सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इस बार की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी एक्ट्रेस कंगना शर्मा की। कंगना ने फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वे कपिल शर्मा और तू सूरज मैं सांझ पिया जी जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।
कंगना फिल्मों में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर ही रही थीं कि तभी उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई, जिसने इनका सब कुछ बर्बाद कर दिया। इस बारे में कंगना का कहना है- जब से पैदा हुई हूं, बस स्ट्रगल ही कर रही हूं। ना प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रही और ना ही पर्सनल लाइफ। पर्सनल लाइफ में तो हमेशा ही गम का सैलाब उमड़ता रहा।’
पढ़िए कंगना शर्मा के संघर्ष की कहानी, उन्हीं की जुबानी…
कंगना शर्मा का जन्म 3 अप्रैल 1989 को दिल्ली में हुआ था, लेकिन वे मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं।
‘2019 में मेरी योगेश से मुलाकात हुई थी, जिनसे बाद में मेरी शादी हुई। हालांकि, उनसे कई दफा मिलने के बाद भी मैं शादी नहीं करना चाहती थी। उसकी 2 वजह थी। पहली यह कि अपने घर में सिर्फ मैं कमाने वाली थी, भाई बहुत छोटा था। दूसरी वजह यह कि न मेरी मां की शादी बहुत अच्छी चली थी और न ही बहन की।
शुरुआती 6 महीने की मुलाकात में योगेश ने मुझे बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा। 24 घंटे हम साथ रहते थे। यहां तक कि मैं अपने परिवार के साथ भी टाइम स्पेंड नहीं कर पाती थी। कभी वे मुझे विदेश घुमाने ले जाते, तो कभी धार्मिक स्थल पर। इस वजह से मैं उनके बहुत क्लोज हो गई।
वे इस तरह से मुझे ट्रीट करते थे, मानो कि मैं कोई परी हूं। इसके साथ ही वे मेरी बहुत रेस्पेक्ट भी करते थे। यही वो वजह बनी कि मैं उनसे और जुड़ गई, क्योंकि प्यार से ज्यादा मुझे मेरी इज्जत प्यारी है।
योगेश की यह आदतें परिवार वालों को भी पसंद आने लगीं। मेरे साथ वे परिवार वालों का भी ध्यान रखते थे। यह सब देख मां ने कहा कि मुझे योगेश से शादी कर लेनी चाहिए, क्योंकि उनके सिवा इतना मेरे लिए कोई दूसरा नहीं कर सकता। आखिरकार कभी ना कभी तो शादी करनी ही है तो योगेश से क्यों नहीं। हालांकि, इन सब के साथ मां ने यह जरूर कहा था कि मैं योगेश की फैमिली का बैकग्राउंड चेक कर लूं, लेकिन योगेश ने इसके लिए कभी टाइम ही नहीं दिया।’
यह सारी बातें एक्ट्रेस कंगना शर्मा दैनिक भास्कर के ऑफिस में बैठ कर हमें बता रही हैं।
वे आगे कहती हैं, ‘ये सब चल रहा था कि वैलेंटाइन वीक आ गया। योगेश ने कहा कि वे मुझे इंडियन वियर में प्रपोज करना चाहते हैं। ये सुन मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि आज के माहौल में कौन सा लड़का इंडियन वियर में प्रपोज करने की बात करता है। इसके बाद उन्होंने मनीष मल्होत्रा के शो रूम से मुझे लंहगा दिलाया और अपने लिए शेरवानी ली। हालांकि, मन में यह सवाल जरूर था कि अचानक से मेरे साथ सारी चीजें इतनी अच्छी कैसे हो रही हैं।
ये सब होने के बाद वे मुझे बाली लेकर गए और वहां पर चॉपर में मुझे प्रपोज किया। फिर जब मैंने चॉपर से नीचे देखा तो पूरे आईलैंड पर उन्होंने लिखवाया था- Will U Marry Me Kangana..
ये सब देख मैं भी बहुत खुश हो गई और शादी के लिए हां कर दी।
फिर जब हम लोग चॉपर से नीचे उतरे तो देखा कि शादी का मंडप भी तैयार है। उन्होंने तुरंत शादी करने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। बिना परिवार वालों के मैं शादी नहीं करना चाहती थी। हालांकि, उन्होंने मुझे बहुत मनाया। नतीजतन, मुझे शादी करनी ही पड़ी। वहां पर न मेरे परिवार वाले थे और न उनके। मेरा कन्यादान एक ट्रेवल एजेंट की मां ने किया था।