मुंबई । अभिनेत्री जाह्नवी कपूर एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने मशहूर स्टारकिड होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी मेहनत की बदौलत एक खास पहचान बनाई है। आज उनकी गिनती न केवल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है बल्कि वह अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने का एक भी मौका नहीं जाने देतीं। बहुत कम समय में सबसे हॉट एंड ग्लैमरस अभिनेत्री बनकर उभरीं जाह्नवी स्टाइलिश हैं ही बल्कि वह बहुत बड़ी रिस्क-टेकर भी हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि वह न तो ट्रोल्स की परवाह करती हैं और न ही फैशन क्रिटीक्स की। उन्हें कई बार इसतरह के ऑउटफिट में देखा जा चुका है, जिन्हें कैरी करने के लिए तगड़ी हिम्मत चाहिए। फोटोशूट्स और इवेंट में जहां अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए जाह्नवी टू मच बोल्ड ऑउटफिट में नजर आती हैं, वहीं उनके लिए ब्रालेस आउटफिट्स में पोज करना कोई बड़ी बात नहीं है। वह इतनी परफेक्शन-ग्रेस और सेक्सी अपील के साथ खुद को स्टाइल करती हैं कि देखने वाले भी उनकी तरफ करने पर मजबूर हो जाते हैं। इस बाला ने बिल्कुल ऐसा ही एक कमाल फिर कर दिखाया है।

जाह्नवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडलक जैरी’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान इस बाला को अपने लिए इसतरह के ऑउटफिट सिलेक्ट करते हुए देखा जा रहा है, जो बेहद रिस्की होने के बावजूद उन्हें ग्लैम लुक दे रहे हैं। हाल ही में एक बार ऐसा ही फिर देखने को मिला। दरअसल, अपने प्रमोशनल शूट्स से फ्री होकर जाह्नवी ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें ग्लमैर का कोशंट इतना हाई है कि उन्हें देख किसी का भी दिल आउट ऑफ कंट्रोल हो सकता है।

इस ऑउटफिट की खास बात यह थी कि इसे पहनकर जाह्नवी एक ओर जहां बोल्डनेस का तड़का लगा रही थीं, तो वहीं दूसरी तरफ इसमें उनकी पर्सनैलिटी को फुल ग्रेस मिल रहा था। बैकलेस ब्लाउज पहनी जाह्नवी को अपनी ही बहन से मिली शिकस्त, भरी महफिल में छिड़ गई कपूर सिस्टर्स में जंग जाह्नवी ने अपने लिए जो ड्रेस पिक की थी, उसकी नेकलाइन को लो-कट लुक देते हुए स्लिप पैटर्न में डिजाइन किया था। इसमें नूडल स्लीव्स दी गई थी। वहीं आउटफिट में किसी तरह की कोई एम्ब्रोइडरी नहीं थी बल्कि अट्रैक्टिव लुक देने के लिए इसमें हाइ-थाइ स्लिट को जोड़ा गया था, जिसकी वजह से इसमें अदाकारा की टोंड लेग्स एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रही थी।

इस अटायर की फिटिंग को फ93Fगर हगिंग लुक दिया गया था, जिसमें जाह्नवी के कर्व्स भी फ्लॉन्ट हो रहे थे। हालांकि, इस ऑउटफिट में सबसे ज्यादा ग्लैमर वाला पार्ट या यूं कहें कि बोल्डनेस वाला एलिमेंट बैक पोर्शन पर था, जिसमें कभी जाह्नवी अपनी बैकसाइड से तो कभी पोज से घायल कर रही थीं। पापा के सामने छोटी सी फ्रॉक पहनकर जाह्नवी कपूर लगीं बच्ची सी, क्यूट साइड के आगे गई ही नहीं किसी और पर नजर