मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनकी बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनके फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो जाते हैं। दिशा पाटनी ने हाल में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं, ऐक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने भी उनकी तस्वीरों पर कॉमेंट किया है। दिशा पाटनी शॉर्ट्स पहने हुए बीच पर नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में वह कैमरे की तरफ पीठ किए हुए खड़ी हैं और दूसरी तस्वीर में वह पानी में आगे की तरफ बढ़ रही हैं। दिशा पाटनी की तस्वीरों पर आयशा श्रॉफ ने हार्ट इमोजी बनाए हैं।
दिशा पाटनी ने एक स्लो मोशन वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि वह धीरे-धीरे पानी की तरफ बढ़ रही हैं और समुद्र की लहरें उनके पैरों से टकरा रही हैं। दिशा पाटनी के वीडियो पर फैंस सहित तमाम सिलेब्स ने कॉमेंट किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आई थीं। अब दिशा पाटनी ने हाल ही घोषणा की थी कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ का दूसरा शेड्यूल पूरा हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ काम करती दिखाई देंगी।