नई दिल्ली । बहुचर्चित फिल्म गदर 2 में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक बार फिर अपना जलवा दिखाने को आतुर हैं।  सनी फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद दोबारा इंडस्ट्री में वापसी करने का मन बना लिया है। सनी देओल के पास इस वक्त 3-4 फिल्में हैं, जिनमें से गदर 2 बहुचर्चित है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे। सनी देओल ने डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ मिलकर गदर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

गदर 2 में भी सनी देओल तारा सिंह का किरदार ही निभाते दिखेंगे, जो भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक किरदारों में से एक है। सनी देओल ने बीते दिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म गदर 2 से अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो पगड़ी लगाए दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर बड़ी-बड़ी दाढ़ी-मूछें हैं।

फैंस को गदर 2 से सनी देओल का फर्स्ट लुक काफी पसंद आया है और वो पंजाब के पुत्तर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दर्शकों ने फिल्म गदर 2 से सनी पाजी का लुक देखते ही कह दिया है कि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई करेगी।

एक फैन ने सनी देओल की तस्वीर के नीचे लिखा है, ‘तारा सिंह वापस आ रहा है। बाकी सब हीरो तारा सिंह के सामने बौने नजर आएंगे।’ तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘इस बार भी तारा सिंह बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आएगा। गदर 2 सिनेमाघरों में 500 करोड़ कमाएगी।’

फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शकों में जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि गदर 2 से सनी देओल की बॉलीवुड में सफल वापसी हो जाएगी। सनी देओल एक जमाने में अपने एक्शन के लिए मशहूर थे। उन्हें इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में से एक माना जाता है।