मुंबई । पुराने जमाने के फिल्म अभिनेता और सुपरस्टार धर्मेंद्र ने ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने वेकेशन से एक बढ़िया फोटो शेयर कर प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया है। फोटो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के साथ वेकेशन का मजा ले रहे हैं।
इस फोटो में धर्मेंद्र और सनी देओल साथ में खड़े पोज दे रहे हैं। धर्मेंद्र ने बेटे के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। दोनों ने ट्राउजर और जैकेट्स पहने हुए हैं। फोटो के बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ और दूर तक फैले नीले आसमान को देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘सनी का साथ पाकर बेहद खुश हूं। यह एक अद्भुत मौका है जब हम एक दूसरे के साथ हैं।’
धर्मेंद्र और सनी देओल को साथ देखना सही में काफी रेयर बात होती है। दोनों के बीच काफी प्यार है। साथ ही कड़क दिखने वाले सनी देओल पिता के सामने काफी शर्माते हैं। दोनों के फैंस कमेंट सेक्शन में इस फोटो की खूब तारीफ कर रहे हैं। धर्मेंद्र बेटे सनी देओल के साथ नवंबर में भी पहाड़ों पर वेकेशन के लिए गए थे। उस ट्रिप से जुड़ा एक वीडियो सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें धर्मेंद्र को स्माइल करते देखा जा सकता था। दोनों बाप-बेटे टेंट में बैठकर समय बिता रहे थे। सनी ने बताया था कि वह और धर्मेंद्र, जमीन से 9000 फुट ऊपर हैं। प्रोजेक्ट्स की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी हैं। वहीं सनी देओल फिल्म गदर 2 लेकर आने वाले हैं।