मुंबई । अभिनय और नेतागीरी अलग-अलग क्षेत्र है पर सियासत बॉलिवुड वालों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती है। अभिनेता अक्षय कुमार भी सियासत की राह चुनने वाले है। उन्होंने हाल ही में राजनीति ज्वॉइन करने से जुड़े सवाल का जवाब दिया है। उनका कहना है कि वो समाज के लिए उनकी तरफ से जो कुछ भी बन पड़ेगा, वो जरूर करेंगे।

आइये जानते हैं कि लंदन के पॉल मॉल में इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स में आयोजित हिंदुजा और बॉलीवुड के बुक लॉन्च पर ऐक्टर ने पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के सवाल पर और क्या कुछ कहा है। सीबीएसई, आईसीएसई 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में इन कक्षा 10 क्वेश्चन बैंक से करें तैयारी, आएंगे फर्स्ट क्लास वाले नंबर |

अक्षय कुमार से सवाल पूछा गया कि क्या वो राजनीति ज्वॉइन करेंगे। इस पर 54 साल के ऐक्टर ने कहा कि वो फिल्में करके ही बहुत खुश हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बतौर ऐक्टर वो सोशल इश्यू को फिल्मों में उठाने का पूरा प्रयास करते हैं।
1991 में ‘सौदागर’ मूवी से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद से उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वो लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें हाल ही में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म में देखा गया, जो 3 जून को थियेटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन बुरी तरह पिट गई। इसमें मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू निगम सहित कई स्टार्स थे।

एक सवाल के जवाब में अक्षय ने कहा कि ‘मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं। एक अभिनेता के तौर पर मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव कोशिश करता हूं। मैंने 150 फिल्मों का निर्माण किया है, इनमें से मेरे दिल के सबसे करीब है ‘रक्षा बंधन’। मैं व्यावसायिक फिल्मों का निर्माण करता हूं, कभी-कभी सामाजिक मुद्दों के साथ। मैं साल में तीन-चार फिल्में प्रोड्यूस करता हूं।’ ‘रक्षा बंधन’ फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्टर किया है। ये मूवी 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज होगी।

राजनीति ज्वॉइन करने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि इससे पहले भी वो साल 2019 में दिल्ली में हुए एक इवेंट में बोल चुके हैं कि वो कभी पॉलिटिक्स ज्वॉइन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था, ‘मैं खुश रहना चाहता हूं। मुझे फिल्में पसंद हैं और मैं अपने देश में फिल्मों के जरिए योगदान देना चाहता हूं।

यही मेरा जॉब है।’ अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें ‘रक्षा बंधन’ भी शामिल है, जिसमें भूमि पेडनेकर सहित कई स्टार्स हैं। इसके अलावा उनके पास ‘सेल्फी’ भी है, जिसमें इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी हैं। अक्षय को अभिषेक शर्मा की ‘राम सेतू’ में भी देखा जाएगा, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी।