सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आयुष्मान पोर्टल, ई-केवाईसी, आधार ओटीपी, फेस ऑथेंटिकेशन इत्यादि विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। उन्मुखीकरण में 615 आशा कार्यकर्ता और 250 एएनएम शामिल हुए। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश के आईटी विशेषज्ञ हेमंत जैन और ऋतुराज द्वारा आयुष्मान पोर्टल के माध्यम से सुगमता पूर्वक कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को समझाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आ रही व्यावहारिक समस्याओं के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर कैंपेन के तहत अपने क्षेत्र के 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के हितग्राहियों का सर्वे किया जा रहा है। जिले अब तक 26000 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड पूर्व में बन चुके हैं और वर्तमान में आयु 70 साल हो चुकी है, उनकी ई के वाई सी की जा रही है। इससे उन्हें 5 लाख का अतिरिक्त टॉपअप मिलेगा, जो कि परिवार को मिले 5 लाख के इलाज के अतिरिक्त होगा। इस अतिरिक्त राशि का कैशलैस उपचार उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिल सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के काम में और अधिक तेजी लाने के लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के तकनीकी कौशल का उन्नयन किया जा रहा है। जिससे प्रत्येक पात्र हितग्राही को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके । कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही या विलंब किए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
#आयुष्मानकार्ड #लापरवाही #कार्यवाही #सीएमएचओ #स्वास्थ्य