कोण्डागांव,। जिले को स्वच्छ बनाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये पांच माइक्रोन से पतले पॉलिथीन कैरी बैग को जिले में राज्य शासन के नियमानुसार प्रतिबंधित किया गया है। जिसके तहत् इन पॉलिथीन बैगों के उपयोग को रोकने के लिये कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर सभी साप्ताहिक हाट बाजारों एवं दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण कर इन पॉलिथीन बैगों का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् रविवार को नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार के मार्गदर्शन में नगरपालिका के दल द्वारा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर आकस्मिक जांच की गई। जिसमें 14 लोगों से 14.5 किग्रा पॉलिथीन जप्त किया गया साथ ही उन पर 6600 रूपयों का जुर्माना भी लगाया गया। इसी तरह सोमवार को फरसगांव साप्ताहिक बाजार में नगरपंचायत फरसगांव सीएमओ दिनेश डे के मार्गदर्शन में पॉलिथीन में विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए 05 व्यापारियों से 1.3 किग्रा पॉलिथीन जप्त किया गया एवं 1000 रूपयों का जुर्माना भी लगाया गया। इसी प्रकार पूरे जिले में पॉलिथीन के प्रयोग को प्रतिबंधित कर पॉलिथीन में सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।