भोपाल । राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में रैगिंग/ मारपीट के मामले में आठ छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले सप्ताह आरजीपीवी के यूआईटी मेंआधा दर्जन विद्यार्थियों के बीच हुई मारपीट और कथित रैगिंग को लेकर कल दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दोनों पक्षों के विद्यार्थियों को अनुशासन समिति के सामने पेश किया गया।
सुनवाई के बाद समिति ने आठ जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें छह विद्यार्थियों पर 2 से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया है और द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को छात्रावास से बाहर कर दिया है। तृतीय वर्ष के इलेक्ट्रानिक एंड कंप्यूनिकेशन के दो विद्यार्थियों पर 10-10 हजार रुपये और कंप्यूटर साइंस के दो छात्रों पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
साथ ही इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकशन के द्वितीय वर्ष के दो छात्रों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है। आरजीपीवी के यूआइटी के डायरेक्टर सुधीर भदौरिया ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिली थी। मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई गई थी। हालांकि विवि प्रबंधक इसे रैगिंग नहीं, बल्कि आपसी मारपीट का मामला मान रहे हैं।
यूआईटी के डायरेक्टर सुधीर भदौरिया ने कहा कि इस प्रकरण में शामिल सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था और जिन विद्यार्थियों पर जुर्माना लगाया गया और सजा दी गई है, उनके अभिभावकों से शपथ पत्र मांगा गया है
बता दें, कि यूटीडी के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने वरिष्ठ विद्यार्थियों पर मारपीट करने और रैगिंग लेने की शिकायत की थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की शिकायत की थी। मामले की जांच करने प्रकरण को अनुशासन समिति को सौंप दिया गया था।