होशंगाबाद । जिले में सभी नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने  के लिए कोविड टीकाकरण अभियान सतत जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार 16 दिसंबर को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया गया है, जिसमें सेकेंड डोज के ड्यू नागरिकों का प्राथमिकता से टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग एवं सभी एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि महाअभियान के लिए निर्धारित केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं की जाए। केन्द्रों पर आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा समय पर टीकाकरण कार्य प्रारंभ करें। महिला एवं बाल विकास एवं जनपद के अमले को सक्रिय कर केन्द्रों पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन करें। प्रत्येक केंद्र पर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित वीसी के जरिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी एसडीएम उपस्थित रहे।