कोरबा कोरबा के मॉल में संचालित भूत बंगला के अंदर टिकट लेकर प्रवेश करने वाली दो बहनों के साथ भूत बंगला में ही काम करने वाले एक कर्मचारी एवं उसके दोस्त के ऊपर छेड़छाड़ करने का आरोप दो बहनों ने लगाया हैं। उन्होंने कहा की भूतबंगला के अंदर हम चीखती चिल्लाती रही, पर बाहर आवाज नहीं पहुंचने की वजह से किसी को घटना की जानकारी नही हुई।

मॉल में भूत बंगला संचालित है। बताया जा रहा है कि इसके अंदर जाते ही अंधेरा छा जाता है। लाइटिंग और साउंड सिस्टम से डरावनी आवाज निकाली जाती है। रोमांच के लिए बच्चे व हर वर्ग के लोग टिकट कटा कर अंदर जाते हैं। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के बाद 21 साल की एक युवती अपनी छोटी बहन के साथ शाम को घूमने माल गई थी। उन्होंने कहा की जैसे ही हमने टिकट कटाया।

वहां मौजूद कर्मचारी हमें एंट्री दिलाने अपने साथ ले गया। कर्मचारी के साथ उसका एक दोस्त भी था। हमने जैसे ही अंदर प्रवेश किया दोनों युवक हमारे साथ अभद्रता करने लगे।अंदर काफी शोर होने की वजह से उनकी आवाज बाहर तक नहीं पहुंच सकी और आरोपित मनमानी करते रहे। किसी तरह युवतियां बाहर निकली और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसकी रिपोर्ट सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।