कोरबा कोरबा जिले में एचटीपीएस कॉलोनी स्थित एसबीआई के एटीएम में ईंट से तोड़-फोड़ कर 2 लोगों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। सीसी टीवी कैमरे में कैद तस्वीर में नकाब पहने दो युवक नजर आ रहे हैं। वारदात की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और खोजी डॉग बाघा की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा एचटीपीएस दर्री के प्रबंधक केशव कामथ ने एचटीपीएस शॉपिंग सेंटर के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरी के इस प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करायी है। 24 अगस्त को शाम 6-7 बजे बैंक बंद होने तक एटीएम सुरक्षित था और सुचारू रूप से कार्य कर रहा था। रात करीब 1.20 बजे एटीएम चैनल मैनेजर रितेश वैद्य क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा के द्वारा शाखा प्रबंधक को फोन कर बताया गया कि उसे ई-सर्विलेंस विभाग मुंबई द्वारा उक्त एसबीआई एटीएम में 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रवेश कर एटीएम को क्षति पहुंचाकर पैसा चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है। एटीएम बूथ पर लगे कैमरा सिस्टम से यह सब दिखाई दे रहा था। शाखा प्रबंधक ने तत्काल अपने सहकर्मियों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया तब डॉयल 112 को सूचना दी। एटीएम को बंद करा दिया गया। जांच-पड़ताल में एटीएम का लोवरहुड क्षतिग्रस्त हो गया और पास में ईंट व प्लास्टिक की एक बोरी पड़ी थी जिसमें इफ्को यूरिया लिखा हुआ है। एटीएम के टच स्क्रीन के पास ईंट मारकर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया। सीसी कैमरे में नकाब पहने 2 व्यक्ति नजर आ रहे हैं, एक के शरीर पर कपड़ा नहीं है जो बोरी लेकर खड़ा है और दूसरा तोड़-फोड़ कर रहा था। इस एटीएम से रकम की चोरी नहीं हो सकी है। शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर दर्री पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 511, 34, 380 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।