भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश में नई शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। श्री परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स की बैठक में प्रदेश में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता, विकास और नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी तौर पर लागू करने के निर्देश दिए है।

इसी तारतम्य में मंत्रालय में टास्क फोर्स के सदस्यों को चार समूह में बाँटकर नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। टास्क फोर्स सदस्यों के मंथन से उपजे सुझावों और मार्गदर्शन संबंधी पहलुओं पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया गया।

श्री परमार ने बताया कि टास्क फोर्स की बैठक में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों में फंक्शनल लिट्रेसी और न्यूमरेसी के प्रशिक्षण ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन संचालित करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समझ विकसित करने के लिए मॉड्यूल द्वारा प्रशिक्षण, प्रदेश में क्षेत्र के हिसाब से क्लस्टर आधारित शिक्षा व्यवस्था बनाने,

कक्षा आठवीं में गणित और अंग्रेजी विषय पर कैप्सूल रिच कोर्स, स्थानीय कॉलेज के युवा छात्रों की मैपिंग कर वॉलिंटियर बनाने, राज्य ओपन स्कूल में सेंटर बढ़ाने, मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा, शिक्षा कैलेंडर में सह शैक्षणिक गतिविधियों को शामिल करने, प्रारंभिक- बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण, अनुभव और परिणाम आधारित शिक्षकों का चयन और पदस्थापना सहित भारत सरकार द्वारा प्रौढ़ शिक्षा हेतु चलाए जा रहे ‘पढ़ना लिखना अभियान’

और ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के प्रभावी क्रियान्वयन आदि विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया। इसमें सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर राज्य शासन द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाएगा। सभी के सुझाव के आधार पर नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से प्रदेश का शैक्षणिक माहौल बदलेगा और प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य में शामिल होगा।

राज्यमंत्री श्री परमार की अध्यक्षता में टास्क फोर्स में सदस्य सचिव प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी, संचालक सदस्य आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा, आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस, पदेन सदस्य सचिव म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल उमेश सिंह, संचालक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड और निदेशक महर्षि  पतंजलि संस्कृत संस्थान प्रभात राज तिवारी शामिल है। इसके साथ टास्क फोर्स में शासकीय और अशासकीय क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल किये गये हैं।