भोपाल। प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 25 अप्रैल से 08 मई तक सभी जिला, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में आवास स्वीकृति एवं निर्माण हेतु “आवास सुविधा पखवाड़ा” मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी कलेक्टर अन्य विभागों के मैदानी अमलों की भी ड्यूटी कार्यवाही के लिए लगाये जिससे आवास निर्माण को गति मिल सके।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में आवास सुविधा पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी जिसकी मॉनिटरिंग जनपद तथा जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से की जायेगी। विगत वर्षों के निर्माणाधीन आवासों की हितग्राहीवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक आवास को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा । प्रत्येक ग्राम पंचायत में हितग्राही, जिन्हें पिछली किश्त मिले हुए 45 दिवस से अधिक हो चुके हैं, उन्हें अविलंब किश्त जारी करवाना सुनिश्चित करें।
प्रमुख सचिव द्वारा कलेक्टर्स से कहा गया है कि निर्माणाधीन आवासों की जियोटेगिंग, आर्डरशीट बनना तथा FTO के माध्यम से राशि अंतरित होने की कार्यवाही प्रत्येक स्तर पर अविलम्ब की जाये। हितग्राही को आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो, तो सामग्री,मानव संसाधन उसका त्वरित निराकरण करते हुए आवास निर्माण में गति प्रदाय करें। आवास प्लस की स्थाई प्रतीक्षा सूची में दर्ज समस्त नामों का शत – प्रतिशत पंजीयन किया जाए।
आवास प्लस की स्थाई प्रतीक्षा सूची से प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रदत्त लक्ष्य अनुसार स्वीकृति शत – प्रतिशत जारी की जाए। आवास प्लस के लक्ष्य अनुसार प्रत्येक ग्राम में सेंटरिंग सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मैदानी अमलों को निरंतर भ्रमण के निर्देश देते हुए पखवाड़े में जियोटेगिंग करवाना सुनिश्चित करें । जिले द्वारा पखवाड़े में ब्लॉक तथा कलस्टर स्तर पर हितग्राहियों के लिए योजना से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। प्रशिक्षण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। सभी कार्यपालन यंत्री एवं उनका मैदानी अमला यह सुनिश्चित करेंगा कि ऐसे निर्माणाधीन आवास जिन्हें तृतीय किश्त प्राप्त हो चुकी है, उन्हें शत – प्रतिशत सेंटरिंग सामग्री प्राप्त हो सके।